top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन तत्कालिन सिंधिया रियासत द्वारा बनाया गया भव्य जिला अस्पताल का भवन टूटेगा

उज्जैन तत्कालिन सिंधिया रियासत द्वारा बनाया गया भव्य जिला अस्पताल का भवन टूटेगा


 उज्जैन तत्कालिन सिंधिया रियासत द्वारा बनाया गया भव्य जिला अस्पताल का भवन टूटेगा। भवन के टूटने को लेकर जहां अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं वहीं इस बात का आधिकारिक रूप से न तो खण्डन किया जा रहा है और न ही बताया जा रहा है कि आखिर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की मंशा क्या है?उज्जैन संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, जिसे जिला या सिविल अस्पताल कहा जाता है का विशाल भवन आज भी अपनी जगह मजबूती से खड़ा हुआ है। भू-तल और प्रथम तल पर प्रारंभिक रूप से चार वार्डो से शुरू यह अस्पताल बाद में विस्तार लेते गया। यहां उस समय का सबसे आधुनिक ऑपरेशन थियेटर बना वहीं लिफ्ट भी लगी। बाद में पिछले हिस्से में विस्तार होकर नैत्र और हड्डी वार्ड बनाया गया,जोकि भू ओर प्रथम तल पर संचालित होते रहे। परिसर में ही तत्कालिन समय बनी ओपीडी है। जहां सुबह ओर शाम को आपातकालीन केस आते हैं तथा यहीं पर इंजेक्शन/मायनर सर्जरी का काम होता है। समीप में सेठी भवन है, जिसमें विशेषज्ञ ओपीडी, फिजियोथेरेपी, दवाई वितरण का काम होता है। इस भवन के पीछे पोस्टमार्टम भवन बना हुआ है।

Leave a reply