ज्जैन किसानों को सरकार द्वारा घर बैठे कई तरह की योजनाओं का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध
उज्जैन किसानों को सरकार द्वारा घर बैठे कई तरह की योजनाओं का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत अब किसान घर बैठे ही एमपी किसान ऐप के माध्यम से अपनी फसलों की जानकारी दर्ज कर सकेंगे। इसमें फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य, भावांतर योजना की जानकारी दर्ज की जाएगी। किसानों दर्ज कराई गई जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं पटवारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद किसान की जानकारी दर्ज हो जाएगी।‘मेरी गिरदावरी- मेरा अधिकार’ में अब किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल की जानकारी एमपी किसान ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इस जानकारी का उपयोग फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, भावांतर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण में किया जाएगा। किसान की इस जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं पटवारी से सत्यापन होगा। किसान को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है कि वे अपने खेत से ही स्वयं फसल की जानकारी एमपी किसान एप पर दर्ज कर अपने आप को रजिस्टर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किसान एप पर लॉगिन कर फसल स्व-घोषणा, दावा आपत्ति ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खेत को जोड़ सकते हैं।