लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप के तहत कैलेण्डर तैयार किया गया
उज्जैन लोकसभा चुनाव -2024 के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव को लेकर गतिविजिला पंचायत उज्जैन के सीईओ और नोडल अधिकारी स्वीप मृणाल मीना ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप के तहत कैलेण्डर तैयार किया गया है। इसके अनुसार 12 फरवरी को मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ द्वारा बीएजी को सक्रिय करके वोटर हेल्पलाइन एप/क्यूआर कोर्ड स्केन कर नाम जोडऩे के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मंगलवार 13 फरवरी को समस्त माध्यमिक/हायर सेकेंडरी स्कूल में नोडल प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कैम्पस एम्बेसेडर/ईएलसी के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी को जिला स्तर पर एनजीओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए एनजीओ की बैठक की जायेगी।धियां आगे बढऩे लगी है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत आगामी दिनों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।