सैयदना डा. मुफद्दल सैफुद्दीन ने उज्जैन में हसनजी बादशाह की दरगाह पर की जियारत
सैयदना डा. मुफद्दल सैफुद्दीन ने उज्जैन में हसनजी बादशाह की दरगाह पर की जियारत
उज्जैन। बोहरा समाज के धर्मगुरु डा. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने शुक्रवार सुबह खराकुआं स्थित हसनजी बादशाह की दरगाह पर जियारत की। शाम को मजार-ए-नजमी में जियारत के बाद उर्स की मजलिस की। शनिवार को उर्स की धर्मविधियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सैयदना डा. मुफद्दल सैफुद्दीन मजार-ए-नजमी स्थित 40वें धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन के 251वें उर्स में शामिल होने के लिए उज्जैन आए हैं। शनिवार को उर्स का आयोजन होगा। शुक्रवार को उर्स की रात मजलिस का आयोजन हुआ। धर्मगुरु ने समाजजन को प्रवचन भी दिए। इससे पूर्व सैयदना खराकुआं स्थित हजसनजी बादशाह की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे। उनके दीदार के लिए मजार-ए-नजमी से खराकुआं तक समाजजन उमड़ पड़े।