top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी को सतत प्रवाहमान बनाए रखने के लिए एक अथॉरिटी बनाने का ऐलान किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी को सतत प्रवाहमान बनाए रखने के लिए एक अथॉरिटी बनाने का ऐलान किया


उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिप्रा नदी को सतत प्रवाहमान बनाए रखने के लिए एक अथॉरिटी बनाने का ऐलान किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम जिले में बहने वाली शिप्रा नदी को सदैव सजीव बनाए रखने के लिए एक बड़ी योजना पर अमल करने वाली है. उन्होंने कहा कि इससे सिंहस्था मेला 2028 और भी सुंदर हो जाएगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान मंच से ऐलान किया कि सिंहस्थ मेला 2028 का आयोजन इस प्रकार होगा कि पूरी दुनिया देखती रह जाएगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि शिप्रा नदी के तट पर होने वाले सिंहस्थ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के आसपास के इलाकों का भी विकास किया जाएगा. सीएम यादव ने कहा कि शिप्रा नदी को प्रवाह मान बनाने के लिए भी सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है. इसी कड़ी में सरकार अथॉरिटी भी बनाएगी.

Leave a reply