top header advertisement
Home - उज्जैन << ढाबा संचालक पर चाक़ू से हमला,14 टांके आए

ढाबा संचालक पर चाक़ू से हमला,14 टांके आए


उज्जैन इंदौर रोड पर हफ्ता वसूली को लेकर हुए विवाद में हिस्ट्री शीटर बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर वृंदावन ढाबे के संचालक पर चाकू से हमला कर पिस्टल तानी। चाक़ू से हुए हमले में संचालक घायल हो गया है उसके दोनों हाथों में 14 टाँके लगे है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 307 में केस दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है।

रविंद्र सिंह राठौर ने बताया कि उसने 14 जनवरी को इंदौर रोड हाइवे पर वृंदावन नामक ढाबे की शुरुआत की। 21 जनवरी को कोकला खेड़ी का रहने वाले बदमाश नागेंद्र उर्फ़ नागु ने हफ्ता वसूली की मांग करते हुए मारपीट की थी। इस दौरान उसने धमकाया भी था। इसकी शिकायत हमने नानाखेड़ा थाने में की थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच शिकायत वापस लेने और धमकाने की बात को लेकर एक बार फिर 9 फरवरी शुक्रवार रात को तीन बदमाश दो पहिया वाहन MP-13-ZB-2378 से ढाबे पर आए और उन्होंने मुझे धमकाना शुरू करते हुए पीछे बैठे एक युवक ने गाडी से उतरते ही मुझ पर चाकु से हमला कर दिया। इस दौरान मेरे हाथ पर कई वार बदमाशों ने किये। इस दौरान बाहर ही कार में बैठा नागु मेरे पास आया और फिर धमकाते हुए पिस्टल भी तानी। रविंद्र ने आरोप लगाया कि 21 जनवरी को हुई शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए की सरे आम घटना को अंजाम दे रहे है।

Leave a reply