top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ ने आगर रोड पर 23 वाहनों की चैकिंग की, 24 हजार का जुर्माना वसूला

आरटीओ ने आगर रोड पर 23 वाहनों की चैकिंग की, 24 हजार का जुर्माना वसूला


उज्जैन | आरटीओ उड़नदस्ता ने शुक्रवार को शहर के देवास गेट, रेलवे स्टेशन, हरिफाटक चौराहा, चारधाम चौराहा और चामुंडा चौराहा पर वाहनों चैकिंग की। २३ वाहनों की चैकिंग में दो बसों पर चलानी कार्यवाही कर 20 हजार का राजस्व वसूला। एक बस बिना वैध परमिट और परमिट शर्तों के उल्लंघन में सुरक्षार्थ डिपो में जब्त की है। 2 अन्य वाहनों पर निर्धारित एचएसआरपी (नंबर प्लेट) न होने पर चलानी कार्रवाई की। इन सब में कुल 24 हजार 500 रुपए राजस्व वसूला किया गया।

Leave a reply