top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ, 150 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे सहभागिता

प्रदेश स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ, 150 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे सहभागिता


उज्जैन | भागसीपुरा स्थित शहर की 103 वर्ष पुरानी संस्था श्री अच्युतानंद प्रासादिक जीवाजीराव व्यायामशाला में प्रदेश स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महाकाल के पुजारी रमण त्रिवेदी थे। व्यायामशाला में 150 से अधिक प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं। व्यायामशाला के पदाधिकारियों ने पं. त्रिवेदी का सम्मान किया। इस अवसर पर नेशलन कबड्डी खिलाड़ी कप्तान बोबल, तैराक दल के विनोद चौरसिया और गोपाल जी अतिथि के रूप मौजूद थे।

Leave a reply