top header advertisement
Home - उज्जैन << शरीर पर सुन्न दाग, धब्बे कुष्ठ हो सकते हैं, िजनका इलाज संभव

शरीर पर सुन्न दाग, धब्बे कुष्ठ हो सकते हैं, िजनका इलाज संभव


माकड़ौन | कुष्ठ एक सामान्य बीमारी है जो एमडीटी लेने से ठीक हो जाती है। यह एक मायक्रोबैक्टीरियम लेपरा नामक जीवाणु से होती है। 6 से 12 माह की दवाई लेने से बिल्कुल ठीक हो सकते हैं। शरीर पर किसी भी प्रकार का सुन्न दाग या धब्बा, जिसमें पसीना नहीं आता है, ऐसा दाग कुष्ठ हो सकता है और सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता है। उक्त बात कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुमराखेड़ी में 21 छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के अवसर पर नॉन मेडिकल असिस्टेंट एसएस यादव ने कही। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल के निर्देश अनुसार जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एसके अखंड, विकासखंड अधिकारी डॉ. प्रमोद अर्गल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश सिंह जाटव एवं डॉ. अनुराग सिंह परिहार के नेतृत्व में कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राम सुमराखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 21 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही दस्तक अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक नानूराम कटारिया एवं राधेश्याम देवलाय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर दयाराम सोलंकी ने आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसकी ईकेवाईसी करवाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एएनएम गुड्डी डाबर, मनसा मालवीय, श्यामू बाई, रेखा मालवीय, आशारानी, आरती, सुमन व अमराजी आदि मौजूद रहे।

Leave a reply