मप्र जन अभियान परिषद एवं इस्कॉन मंदिर उज्जैन ने नांदेड़ में निकाली सांध्यकालीन फेरी
माकड़ौन | मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक तराना, ग्राम विकास एवं नव अंकुर संस्था नांदेड़ द्वारा इस्कॉन मंदिर उज्जैन से भजन मंडली के द्वारा ग्राम में संध्याकालीन प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया। पूरा गांव हरे कृष्णा हरे कृष्णा, हरे राम हरे राम के नाम से गुंजायमान हो गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर हाथीबढ़ पर भागवत का महत्व समझाया। सनातन धर्म के बारे में बताया, साथ ही जाप माला वितरण की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बद्रीलाल शर्मा को इस्कॉन मंदिर की तरफ से भागवत भेंट की गई। गांव के वरिष्ठ विक्रमसिंह दरबार, बने सिंह, डॉ. प्रमोद चतुर्वेदी, नंदकिशोर सोलंकी, सुंदरलाल अग्निहोत्री, आदित्य अग्निहोत्री, सुमेरसिंह नंबरदार, बालूसिंह, मानसिंह, मोहनलाल चौधरी, रायसिंह चौधरी, मनोहरलाल परमार एवं सभी युवा साथियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार ग्राम विकास नवांकुर समिति के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने माना।