बीमा और राहत राशि के नाम पर किसानों को गुमराह िकया
महिदपुर | विधानसभा के किसानों को बीमा व राहत राशि के नाम पर भाजपा सरकार ने गुमराह किया। विधायक दिनेश जैन बोस ने विधानसभा में किसानों को बीमा और राहत राशि नहीं मिलने पर तारांकित प्रश्न लगाया। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनावी जनसभा में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के िलए बीमा राशि को लेकर कहा था कि आचार संहिता हटने के साथ किसानों के खाते में बीमा आ जाएगा। वहीं समाचार पत्रों में प्रेस नोट जारी कर बताया कि 256 करोड़ का बीमा एक क्लिक में किसानों के खाते में डाला जाएगा। विधानसभा में कुछ किसानों को प्रमाण पत्र भी बांट दिए। चुनाव के बाद विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बीमा व राहत राशि नहीं मिलने की किसानों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में विधायक बोस ने वर्तमान में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के बीमे का प्रश्न लगाने पर जवाब में सरकार ने लीपापोती कर जवाब दिया। विधायक बोस ने कहा किसानों की राहत व बीमा राशि दिलवाने को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़कर राशि दिलवाई जाएगी। जानकारी विधायक के निज सचिव राजा सेन ने दी।