top header advertisement
Home - उज्जैन << गणेश मंदिर रोड पर अतिक्रमण चिह्नित किया

गणेश मंदिर रोड पर अतिक्रमण चिह्नित किया


इंगोरिया | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बना रोड रूपाहेड़ा मार्ग है व इसी योजनांतर्गत गांव का मुख्य मार्ग अति प्राचीन गणेश मंदिर तक है। एमपीआरडीसी विभाग इस मार्ग का निर्माण करेगा। मार्ग के अंतर्गत 10 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाना स्वीकृत हुई है। मार्ग के दोनों साइड नालियां नहीं बनाई जाएगी, जिससे समस्या फिर भी बनी रहेगी। लोगों के घर का पानी सड़क पर फैलेगा। ग्राम पंचायत सरपंच वर्षा नरेंद्र सिंह ने मांग की है कि प्रधानमंत्री सड़क के दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण किया जाए। लोगों ने मकानों और दुकानों के सामने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया, जिससे नाली निर्माण की जगह भी नहीं बची। उन्हेल रोड मोहन सोनी के घर से लीलाधर प्रजापत के घर तक, दूसरी साइड पर गजेंद्र दुबे की चक्की से लेकर महेश टेलर की दुकान तक शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा चूने की लाइन डालकर अतिक्रमण चिह्नित किया। रूपाहेड़ा रोड तक तथा पूरे गांव में लोगों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है।

Leave a reply