top header advertisement
Home - उज्जैन << नए थाने के सामने अयोध्या बस्ती मार्ग पर खड़े सूखे पेड़ को हटाया, रहवासियों को मिली राहत

नए थाने के सामने अयोध्या बस्ती मार्ग पर खड़े सूखे पेड़ को हटाया, रहवासियों को मिली राहत


महिदपुर | नए थाने के सामने अयोध्या बस्ती मार्ग पर प्रशासन ने सूखे पेड़ को हटाया। इसके बाद रहवासियों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि उक्त पेड़ वर्षों पुराना होकर सूख गया था। इसके कभी भी गिरने की आशंका थी। ऐसे में रहवासियों ने जिम्मेदारों से जल्द पेड़ हटाने की मांग की थी। शुक्रवार को नपा टीम व बिजली कंपनी टीम ने उक्त सूखे पेड़ को हटाया।

Leave a reply