top header advertisement
Home - उज्जैन << चोरों ने बच्चों के मध्याह्न भोजन सामग्री पर किया हाथ साफ, गैस सिलेंडर भी ले गए

चोरों ने बच्चों के मध्याह्न भोजन सामग्री पर किया हाथ साफ, गैस सिलेंडर भी ले गए


बिछड़ौद | क्षेत्र में चोर गिरोह लगातार सक्रिय है। इसके चलते 8 और 9 फरवरी की रात में समीप गांव रूणजी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के किचन से स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन का रखा करीब 150 किलो गेहूं के साथ दो गैस टंकी और अन्य राशन पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने जिस सब्बल से ताला तोड़कर चोरी की, वह सब्बल मौके पर ही छोड़ गए। शिक्षक की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर मामला जांच में लिया।

Leave a reply