कमठाना में गांव चलो अभियान के लिए भाजपा की बैठक हुई
मड़ावदा | गांव चलो अभियान के तहत ग्राम कमठाना में बालाजी मंदिर प्रांगण में भाजपा की बैठक हुई। बैठक को भाजपा जिला मंत्री मांगीलाल पाटीदार ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे। पाटीदार ने बताया अभियान में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी वरिष्ठ नेता गांव में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे तथा ग्रामीणों से चर्चा कर राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता जानेंगे। भरतदास बैरागी ने बताया बैठक में नंदराम पाटीदार, शांतीलाल पाटीदार, बजेराम पाटीदार, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, ईश्वरलाल पाटीदार, लालराम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।