top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर रोड पर पंथपिपलई के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने डीजल चोरी का भंडाफोड़ किया

इंदौर रोड पर पंथपिपलई के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने डीजल चोरी का भंडाफोड़ किया


इंदौर रोड पर पंथपिपलई के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने डीजल चोरी का भंडाफोड़ किया है। मांगलिया डिपो से टैंकर लेकर निकले ड्राइवर व क्लीनर परिचित चौकीदार की मदद से टैंकर से डीजल चुराते पकड़े गए। इनसे ड्रम में भरा 30 से 40 लीटर डीजल भी जब्त हुआ है। लंबे समय से ये चोरी की जा रही थी। इसमें इंदौर रोड स्थित चौकीदार के मकान का उपयोग हो रहा था।

नानाखेड़ा पुलिस ने ड्राइवर राकेश परिहार व क्लीनर राकेश गुलारिया निवासी इंदौर तथा डीजल चोरी में सहयोग करने वाले परिचित चौकीदार छोटेलाल को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ ट्रांसपोर्टर कंवलजीत छाबड़ा निवासी इंदौर की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। मौके पर पेट्रोल-डीजल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि लोहिया भी मौके पर पहुंच गए थे व फूड और नापतोल विभाग को भी सूचना दी गई। नानाखेड़ा थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि जिस जगह चौकीदार रहता है, वह किसी इंदौर निवासी व्यक्ति का मकान है और चौकीदार के घर के बाहर ही टैंकर रुकते थे। घर में तलाशी के दौरान तीन से चार ड्रम भी रखे थे, मामले में जांच की जा रही है। उक्त टैंकर डिपो से रतलाम रेलवे जा रहा था। डीजल से भरे टैंकर के लॉक को आरोपी कटर से काट डीजल चुराते थे। ऐसा करने से बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि अभी हाल में ही हरदा में इतना बड़ा हादसा पटाखों की वजह से सामने आया है। ऐसे में डीजल टैंकर में आग लग जाए अथवा विस्फोट हो जाए तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर व क्लीनर के साथ चौकीदार को रंगेहाथों डीजल चुराते पकड़ा व पुलिस के हवाले किया।

Leave a reply