top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापार मेला : ऑटोमोबाइल सेक्टर में रिक्त भू-खंडों के िलए 12 तक आवेदन

व्यापार मेला : ऑटोमोबाइल सेक्टर में रिक्त भू-खंडों के िलए 12 तक आवेदन


उज्जैन | 1 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 अंतर्गत दशहरा मैदान में स्थित ए सेक्टर-1 ऑटोमोबाइल (800 वर्ग फीट)/ ए-सेक्टर-2 ऑटोमोबाइल टू-व्हीलर (400 वर्ग फीट) में स्थित रिक्त भू-खंडों हेतु नगर पालिक निगम द्वारा ई-निविदा आमंत्रित की गई है। ई-निविदा के आवेदन पत्र 12 फरवरी 2024 की सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। 12 फरवरी की दोपहर 1 बजे तक संबंधित द्वारा वित्तीय बीड प्रस्तुत की जा सकेगी।

प्राप्त ई-निविदाएं 12 फरवरी दोपहर 1.10 बजे के पश्चात खोली जाएगी। उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला-2024 अंतर्गत 1 मार्च से 09 अप्रैल 2024 तक मेला की अवधि के लिए दशहरा मैदान में स्थित ए सेक्टर-1 ऑटोमोबाइल (800 वर्गफीट)/ ए-सेक्टर-2 ऑटोमोबाइल टू-व्हीलर (400 वर्ग फीट) में स्थित भूखंडों को अस्थायी रूप से मेला अवधि हेतु आवंटन किए जाने के लिए निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि की (प्रस्थापना) ई-निविदा आमंत्रित की जाती है। उक्त ई-निविदा के आवेदन पत्र 12 फरवरी की सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे तक संबंधित द्वारा वित्तीय बीड प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त ई-निविदाएं 12 फरवरी दोपहर 1.10 बजे के पश्चात खोली जाएगी।

Leave a reply