top header advertisement
Home - उज्जैन << हरे-भरे गार्डन को तोड़ रहे, एनजीटी ने तलब की रिपोर्ट

हरे-भरे गार्डन को तोड़ रहे, एनजीटी ने तलब की रिपोर्ट


फ्रीगंज से लगी राजस्व कॉलोनी में स्थित हरे-भरे पुराने गार्डन को तोड़ा जा रहा है, जिसे लेकर एनजीटी के रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। राजस्व कॉलोनी में पुराने मकानों व बंगलों को तोड़कर आवासीय मल्टी का निर्माण किया जा रहा है। इसमें पुराने दो गार्डन को तोड़कर नए गार्डन बनाए जा रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय रहवासियों की आपत्ति है कि पुराने गार्डन क्यों तोड़े जा रहे हैं।

नए गार्डन के लिए प्रस्तावित जमीन पर मल्टी का निर्माण कर लिया जाए और पुराने गार्डन को यथास्थिति में रहने दिया जाए तो पेड़ों को काटने या शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजस्व कॉलोनी में करीब 55 पेड़ हैं, जिन्हें काटा जाना है शिफ्ट किया जाएगा। इसमें पुराने पेड़ भी शामिल हैं। रहवासियों की आपत्ति और एनजीटी तक मामला पहुंचने के बाद राजस्व कॉलोनी में ग्रीन बेल्ट को लेकर पार्क निर्माण कार्य की समस्या पर गठित समिति के सदस्यों व हाउसिंग बोर्ड के अफसरों के साथ में कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। मामले में 19 फरवरी के पहले समिति को एनजीटी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। जिसे लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार को मप्र हाउसिंग बोर्ड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों व नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, यूडीए सीईओ संदीप सोनी आदि समिति के सदस्यों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

दैनिक भास्कर पहले ही मल्टी के प्लान को लेकर सवाल खड़े कर चुका है कि पुराने गार्डन को तोड़कर नए गार्डन बनाने की बजाए पुराने गार्डन को सुरक्षित रखकर व यथास्थिति में रखा जाकर नए गार्डन के लिए चिह्नित जमीन पर निर्माण कार्य कर लिया जाए तो पुराने गार्डन को तोड़ने की नौबत ही नहीं आए और हरे-भरे पेड़ों को काटने या शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a reply