अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली माध्यमिक विंग एवं प्राथमिक विंग की छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया
तराना | सीएम राइज विद्यालय तराना के कैंपस स्कूल मावि क्रमांक-3 में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं के कक्षा कार्य एवं गतिविधियों से उनके पालकों को अवगत कराया तथा वर्षभर में बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों के पुरस्कार वितरण भी किए गए। इस अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक विंग की छात्रा हर्षिता चौहान एवं प्राथमिक विंग की छात्रा श्रेया चौहान को एक दिन के लिए अपनी विंग का प्रधानाध्यापक बनाया गया एवं उनके कक्षा शिक्षकों को भी अगले दिन 1 दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा। अक्टूबर से जनवरी तक के 4 माह में जिन छात्र-छात्राओं की सर्वाधिक उपस्थिति रही, विद्यालय परिवार द्वारा उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। एफएलएन मेले में बच्चों द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन माता-पिता एवं सभी अतिथियों द्वारा किया गया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजयसिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी प्रदीप देवड़ा, वरिष्ठ शिक्षिका सूरजदेवी अहिरवार, हेमलता पटेल, सरोज परमार, किरण चौहान, रश्मि यादव, सपना खैरवार एवं विनी शुक्ला उपस्थित थे। संचालन माध्यमिक विंग के प्रधान अध्यापक अभय नागर द्वारा किया गया एवं आभार प्राथमिक विंग के प्रधानाध्यापक नवाब हुसैन द्वारा व्यक्त किया गया।