नायन फिल्टर प्लांट पर सफाई कार्य शुरू, आज प्रभावित होगा जल प्रदाय
खाचरौद गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत पर नपा अध्यक्ष गोविंद भरावा और नपा सीएमओ घनश्याम मचार ने जलप्रदाय प्रभारी को ग्राम नायन नागदा स्थित नगर पालिका खाचरौद के फिल्टर प्लांट एवं पावर पंप की सफाई के निर्देश दिए। नपा अध्यक्ष भरावा ने बताया नगर में गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ नायन स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। फिल्टर प्लांट में बहुत अधिक मात्रा में गाद जम गई थी, जिसके कारण गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। नायन प्लांट के कर्मचारियों को प्लांट का फिल्टर एवं गाद साफ करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मचार ने बताया नायन प्लांट में सफाई का कार्य चलने के कारण नगर के कुछ क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित हो सकता है।