top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर के सबसे चौड़े मार्ग की यह हालत है तो शहर के अंदर संकरे मार्गों की हालत का अनुमान लगाया जा सकता

शहर के सबसे चौड़े मार्ग की यह हालत है तो शहर के अंदर संकरे मार्गों की हालत का अनुमान लगाया जा सकता


पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान नहीं बनाने के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शहर के सबसे चौड़े उत्तरामुखी हनुमान मार्ग पर लगने वाले जाम के कारण स्थिति यह हो गई है कि गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक प्रशासन को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। शहर के सबसे चौड़े मार्ग की यह हालत है तो शहर के अंदर संकरे मार्गों की हालत का अनुमान लगाया जा सकता है। शहर के मुख्य मार्गों और आसपास के चौड़े मार्गों पर पसरे अतिक्रमण को प्रशासन जब तक नहीं हटाता, तब तक सुगम यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो सकती। इससे वाहन चालक व लोग परेशान हो रहे हैं।

बदहाल यातायात व्यवस्था का दंश शहर कई वर्षों से झेल रहा है। शहर में मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए न कोई पहल कर रहा है और न ही कोई ठोस हल निकाल पा रहा है। अंदर की बात है कि राजस्व, पुलिस और नगर पालिका प्रशासन में आपस में समन्वय नहीं होने के कारण शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल पा रही है न ही ट्रैफिक प्लान बनाकर लागू करने की कोशिश की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने पुलिस बल के साथ शहर में मार्च निकालकर अवैध अतिक्रमणकर्ताओं और दुकानदारों को हिदायत दी थी कि सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त रखें और अपनी दुकानों के बाहर वाहनों को खड़ा नहीं होने दें लेकिन पुलिस की यह हिदायत कोई असर नहीं डाल पाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खाचरौद घनश्याम मचार शहर में अतिक्रमण हटाने और नया ट्रैफिक प्लान लागू करने की योजना तैयार की जा रही है। पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका प्रशासन तीनों मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।

Leave a reply