फन मेले में सीएम राइज के बच्चों ने मॉडल और पोस्टर बनाए
खाचरौद | स्थानीय शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि में शुक्रवार को फन मेला लगाया। मेले में विद्यार्थियों ने अलग-अलग करीब 60 स्टाल लगाकर मॉडल, पोस्टर्स एवं सहायक शिक्षण सामग्री बनाई। मेले का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य सुरेश नागर ने कहा पढ़ने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना विद्यार्थियों के मस्तिष्क को तरोताजा रखता है। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रामगोपाल बंबोरिया, प्रधानाध्यापक कृष्णा रघुवंशी, भरत सोलंकी, अंतिमबाला शर्मा, विजय पाटीदार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित थे।