मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज जिला मंडला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे
उज्जैन 09 फरवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार 10 फरवरी को मंडला में आयोजित राज्य
स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंक्ड
डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में माह फरवरी-2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण सिंगल
क्लिक के माध्यम से करेंगे। कार्यक्रम का वेब कास्ट और दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिला
स्तरीय कार्यक्रम प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आयुक्त नगर पालिक निगम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत,
समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास और समस्त सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि जिले में
ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कार्यक्रम का प्रसारण किया जाये। ग्राम/नगरीय निकाय के
चयनित स्थानों पर कार्यक्रम के पूर्व उत्सव मनाये जायें। राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को
समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय और नगरीय निकाय के वार्डों में दिखाये जाने की समुचित व्यवस्था की
जाये।