दलहन का रकबा बढ़ाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें कार्यालयीन फाईलें व्यवस्थित होकर रिकार्ड एकदम अपडेट होना चाहिये कलेक्टर ने कृषि विभाग के कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये
उज्जैन 09 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार 9 फरवरी को दोपहर में किसान
कल्याण एवं कृषि विकास विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि
विभागीय योजनाओं की मॉनीटरिंग करें और जिले में चना फसल एवं गेहूं फसल के तुलनात्मक अन्तर
देखकर मूल्यांकन किया जाये। दलहन का रकबा बढ़ाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जाये।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कृषि विभाग के कार्यालय की स्थापना शाखा तथा तकनीकी शाखा का
आकस्मिक निरीक्षण किया। स्थापना शाखा के निरीक्षण के दौरान फाईलें अपडेट न होने के कारण कलेक्टर
ने निर्देश दिये कि कार्यालयीन फाईलें व्यवस्थित होकर रिकार्ड एकदम अपडेट होना चाहिये। उन्होंने निर्देश
दिये कि फाईल के साथ नोटशीट अनिवार्य रूप से होना चाहिये। नस्तियों का संधारण नोटशीट के साथ
व्यवस्थित होना चाहिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि फाईलों के संधारण एवं व्यवस्थित कार्य के लिये एक
सप्ताह में अच्छे परिणाम आना चाहिये।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश
दिये कि कार्यालय का रिकार्ड सुव्यवस्थित अपडेट होना चाहिये। फाईलों की नस्ती के बस्ते की नम्बरिंग
होना चाहिये। बगैर नोटशीट के कोई जानकारी सम्बन्धित विभाग को नहीं भेजी जानी चाहिये। नस्तियां
ठीक ढंग से संचालित होना चाहिये। फाईलें बगैर नोटशीट के न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिये।
कलेक्टर ने स्थापना शाखा के प्रभारी से विभाग के संवर्गों के बारे में जानकारी प्राप्त की, फाईलें चेक की,
नस्तियों का निरीक्षण किया। इसी तरह कलेक्टर ने तकनीकी शाखा के प्रभारी से विभाग की शासकीय
योजनाओं एवं की जाने वाली कार्यवाहियों की फाईल का निरीक्षण किया। इसी तरह विभाग के उप संचालक
श्री आरपीएस नायक से गेहूं, चने की फसल के बारे में जानकारी प्राप्त की और किसानों को लाभांवित की
जाने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित
थे।