महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारम्भ किया गया
उज्जैन: प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा गुरूवार से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की गई। महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ दताना एयर स्ट्रिप पर किया गया।
स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में तृतीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। बुकिंग ूूूण्ेालीपहीपदकपंण्बवउ पर की जा सकती है।
17 फरवरी तक चलते वाले स्काई डाइविंग फेस्टिवल में इस वर्ष कोयम्बटूर, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोटा, विदिशा, नृसिंहगढ़, रतलाम, इंदौर, भोपाल, गुना इत्यादि स्थलों के स्काई डाइवर्स द्वारा स्काई डाइविंग का अनुभव करेंगे।
स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में तृतीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। बुकिंग ूूूण्ेालीपहीपदकपंण्बवउ पर की जा सकती है।
17 फरवरी तक चलते वाले स्काई डाइविंग फेस्टिवल में इस वर्ष कोयम्बटूर, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोटा, विदिशा, नृसिंहगढ़, रतलाम, इंदौर, भोपाल, गुना इत्यादि स्थलों के स्काई डाइवर्स द्वारा स्काई डाइविंग का अनुभव करेंगे।