top header advertisement
Home - उज्जैन << हीरा मिल की चाल के निवासियों को आवास आदि की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिये महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

हीरा मिल की चाल के निवासियों को आवास आदि की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिये महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा


उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हीरा मिल की चाल के निवासियों को आवास आदि की समस्याओं के स्थायी समाधान करने एवं आवास योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिये पत्र लिखा गया है।
       महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश की सरकार गरीब कल्याण की दिशा में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य कर रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग को प्राप्त हो रहा है।
        मैं आपका ध्यान उज्जैन के हीरामिल की चाल के रहवासियों के आवास की समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। कई वर्षों पहले यहाँ पर प्रसिद्ध कपड़ा मिल हीरामिल थी जिसके श्रमिकों को यहाँ पर आवास हेतु स्थान उपलब्ध कराया गया था। कई वर्षों पूर्व यह मिल बंद हो चुकी है। पिछले कई वर्षों से यहाँ पर मिल श्रमिकों के परिवार निवास कर रहे हैं यही नहीं कई परिवार पिछली दो-दो पीढ़ियों से यहाँ पर निवासरत हैं। लेकिन इस क्षेत्र के रहवासियों को पक्के मकान की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। मिल की भूमि होने से इस क्षेत्र के रहवासियों को उनकी भूमि का पटटा आदि भी प्राप्त नहीं हो पाया है।
          सादर अनुरोध है कि हीरामिल की चाल के क्षेत्र के रहवासियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना या शासन की अन्य आवासीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने का कष्ट करें जिससे यहाँ के रहवासियों का भी स्वयं के पक्के आवास का सपना साकार हो सके तथा निवासरत स्थान पर ही पक्के आवास का लाभ प्राप्त हो।

Leave a reply