top header advertisement
Home - उज्जैन << ब्लॉकवार पटवारियों की साप्ताहिक बैठक निर्धारित की जाये पटवारी प्रतिवेदन की अपेक्षा में कोर्ट केस लम्बित न रहे

ब्लॉकवार पटवारियों की साप्ताहिक बैठक निर्धारित की जाये पटवारी प्रतिवेदन की अपेक्षा में कोर्ट केस लम्बित न रहे


उज्जैन फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बी-1 से 7 खसरा खतौनी की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों
को राजस्व के मूल कार्यों का पाठ पढ़ाते हुए निर्देश दिये कि राजस्व के नियमों का अक्षरश: अध्ययन कर
उनका पालन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व
अधिकारियों को भू-अभिलेख नियमावली वितरित की जाये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी के कार्यों के
नियम बने हैं, उनके आधार पर नियमानुसार अपना कार्य करें। सभी तहसीलदार साप्ताहिक लक्ष्य रखकर
कार्य करें, ताकि शासन द्वारा सौंपे गये लक्ष्य की समय-सीमा में पूर्ति हो सके। बैठक में निर्देश दिये कि
निर्धारित तिथि में की जाने वाली पटवारियों की बैठक का कार्यवाही विवरण बनाया जाये। पटवारी प्रतिवेदन
की अपेक्षा में कोर्ट केस लम्बित न रहे तथा एक माह से अधिक केस किसी भी हालत में लम्बित न रहे।
राजस्व न्यायालय में कोर्ट डे के दिन अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने न्यायालय में उपस्थित रहना
सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी कोर्ट का संचालन ठीक
ढंग से चलायें, ताकि जनता में अपने कार्य का मेसेज ठीक जाये। अपने-अपने कार्यालयों का बेसिक कार्य
व्यवस्थित होना चाहिये।

Leave a reply