पेट्रोल पम्प संचालक से 40 हजार रुपए लूट लिये बदमाशों ने
उज्जैन- इंदौर रोड पर पेट्रोल पंप संचालक पम्प से लूट का मामला सामने आया है। पेट्रोल पम्प संचालक पेट्रोल पम्प से 40 हजार रुपए लेकर निकला था। रास्ते में पम्प संचालक की कार के सामने बदमाशों ने गाडी लगाकर पम्प संचालक से रुपए छीन लिये और भाग गये। पम्प संचालक ने पुलिस को फोन करने के साथ खुद भी बदमाशों का पीछा किया इस दौरान आरोपी और पम्प संचालक ने इंदौर रोड का टोल बेरियर भी तोड़ दिया। पम्प संचालक का पीछा करना काम आया और बदमाशों में से एक पकड़ा गया।