महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो चुकिं है, मंदिरों में रंगाई-पुताई करने का कार्य किया जा रहा
उज्जैन- बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का नौ दिवसीय पर्व मनाया जाता है। इस बार शिवरात्रि के पहले 29 फरवरी से भगवान महाकाल दूल्हा स्वरूप में सजाना प्रारंभ हो जायेंगे। महाशिवरात्रि से पहले मंदिर परिसर में साफ-सफाई के साथ ही मंदिरों की रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। मंदिर परिसर में सभी छोटे-बड़े मंदिरों में रंगाई-पुताई करने का कार्य किया जा रहा है। रंगाई-पुताई होने के बाद विद्युत सज्जा भी की जायेंगी।