महाकाल मंदिर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का नौ दिवसीय पर्व मनाया जाता है। इस बार शिवरात्रि के पहले 29 फरवरी से भगवान महाकाल दूल्हा स्वरूप में सजने लगेंगे। इसके पहले मंदिर परिसर में साफ-सफाई के साथ ही मंदिरों की रंगाई-पुताई का दौर शुरू हो गया है। परिसर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में पुताई करने के बाद विद्युत सज्जा की जाएगी। वहीं गर्भगृह में लगी चंदी की दीवार की सफाई का कार्य अगले सप्ताह तक प्रारंभ हो जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण के बाद महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। देश भर के भक्त बाबा महाकाल के दर्शन को पहुंचते है। इस बार शिवरात्रि का पर्व 8 मार्च है। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर में नौ दिवसीय आयोजन होता है। इसके लिए 29 फरवरी से शिवनवरात्रि का क्रम प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर प्रशासन ने शिवरात्रि के पहले महाकाल मंदिर के मुख्य शिखर के साथ ही परिसर में स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों की सफाई कराने के बाद रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है। वहीं मंदिर के गर्भगृह में चांदी की दीवार और छत पर लगे रूद्र यंत्र की सफाई अगले सप्ताह तक प्रारंभ हो जाएगी। वहीं मंदिर के सभामंडप के सामने स्थित कोटितीर्थ कुंड की सफाई करने की तैयारी भी हो गई है। कुंड का पानी खाली करने के बाद सफाई कर पुताई की जाएगी। वहीं नंदी हाल, गणेश मंडपम में लगी पीतल की रेलिंग पर भी पालिश की जाएगी।