डिजिटल लॉक तोड़कर टेंकर से डीजल चोरी करते पकड़ा
उज्जैन के पास पंथपिपलई में टेंकर से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। इंदौर के मंगलिया डिपो से रतलाम रेलवे के लिए निकला डीजल का टेंकर को एक सुनसान जगह पर खड़ा कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे टेंकर ड्राइवर क्लीनर सहित एक अन्य को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।
शुक्रवार दोपहर को पंथ पिपलई के आगे यथार्थ पेट्रोल पम्प के मालिक देवेश शर्मा अपने पम्प से जा रहे थे। इस दौरान नानाखेड़ा थाना के पंथ पिपलाई में सड़क किनारे खड़े डीजल टेंकर को देख शर्मा को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पम्प एसोसिएशन और नानाखेड़ा पुलिस को चोरी की घटना की सुचना दी। पुलिस पहुंची तो MP41-HA-0646 क्रमांक टैंकर खड़ा कर उसे ग्रीन नेट से कवर करके उसमे से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो करीब तीन ड्रम डीजल से भरे हुए दिखाई दिए जो की चोरी के ही प्रतीत हो रहे थे। पुलिस ने मौके से डीजल चोरी करने का सामान व कटर जप्त कर तीन आरोपियों ड्राइवर राकेश गुलेरिया और क्लीनर राकेश परिहार ने एक अन्य युवक छोटेलाल को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों ने यह पूरी वारदात लियाकत नामक मुख्य आरोपी के कहने पर करना बताया है।
डिजिटल लॉक को भी तोड़ दिया, बड़ी घटना हो सकती थी-
पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया की चोरी की सुचना पर में भी घटना स्थल पहुंचा था। तो पता चला कि मांगलिया डिपो से रतलाम रेल्वे के लिए निकला भारत पेट्रोलियम का एक ट्रक जिसमे डीजल भरा हुआ था। ड्राइवर कंडकटर ने उसे रस्ते में रोककर लॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करके डीजल चोरी कर रहे थे। यथार्थ पेट्रोल पम्प देवश शर्मा ने रिपोर्ट की जिस पर पता चला कि टेंकर पर डिजिटल लॉक होता है। इनकी जिओ ट्रेकिंग होती है। जिस पार्टी के यहाँ जाना है उसी पार्टी के यहाँ ही जिओ लॉकिंग को खोला जा सकता है। इसके बाद भी इन्होने उसका नकुचे को तोडा लोहे की प्लेट को काटकर चोरी कर रहे थे. इस दौरान उसमे आग भी लग सकती थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।