पत्नी से बात करता था दोस्त, गर्म लोहे से दागा
उज्जैन में पत्नी से जबरदस्ती बात करने पर युवक ने दोस्त को गर्म लोहे से दाग दिया। आरोपी ने दोस्त को पार्टी के लिए बुलाया। यहां पत्नी और बाकी ससुरालियों के साथ लोहे की गर्म पत्ती से दोस्त को दागा। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया।
घटना रूपेटा गांव में 4 फरवरी की है, जो अब सामने आई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति फरार है।
रूपेटा गांव में सौरभ परमार (19) दोस्त मोईन खान की पत्नी सबीना से जबरदस्ती बात करता था। इसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। समझाइश के बाद भी सौरभ सबीना से बात करने की कोशिश करता था। 4 फरवरी को मोईन, सबीना को लेकर ससुराल सुरेल पहुंचा। उसने सौरभ को यहां पार्टी करने का कहकर बुलाया।
सौरभ ने बताया कि रात में वो अपने जीजा के साथ सुरेल गांव पहुंचा था। उसके जीजा कुछ दूर रुक गए। सौरभ घर में गया तो वहां मोईन और सबीना के साथ सास शकीला, साली शबाना और साला अरबाज भी थे। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। फिर गर्म लोहे की पत्ती से दाग दिया।
सौरभ के जीजा वहां पहुंचे तो उन्होंने उसे आरोपियों से छुड़ाया। दो दिन तक उसने घर में इलाज किया। 6 फरवरी को भाटपचलाना थाने में मामला दर्ज कराया। गुरुवार को सौरभ एडिशनल एसपी नितेश भार्गव से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी। जब बात गांव में पता चली तो तनाव की स्थिति बन गई। एएसपी ने लोगों को समझाया। सौरभ को नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
सौरभ और मोईन का घर आमने-सामने है
रूपेटा गांव में मोईन और सौरभ के घर आमने-सामने हैं। गांव में दलित समाज के 50 घर हैं तो मुस्लिम समाज के करीब 10 घर हैं। मामले की जानकारी लगते ही दलित समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी का घर जलाने की कोशिश की। हालांकि, घटना के बाद से ही मुस्लिम समाज के लोग ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।