कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने बीजेपी ज्वाइन की:कांग्रेस का दामन छोड़ा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने गुरुवार शाम को बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की। इस मोके पर बीजेपी नेता सनवर पटेल उनके साथ थे। सीएम ने दुप्पटा पहनाकर बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाई। गुप्ता ने बताया कि जिस पार्टी ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का निमंत्रण ठुकरा दिया है जो पार्टी जन विरोधी काम कर रही हो ऐसी पार्टी को छोड़ना बेहतर समझा इसलिए। जन हितेषी कार्य करने के लिए बीजेपी ज्वाइन की है।