top header advertisement
Home - उज्जैन << वाइन शॉप कर्मी पर चाकू से हमला

वाइन शॉप कर्मी पर चाकू से हमला


उज्जैन । सांवेर रोड दो तालाब के समीप स्थित वाइप शॉप के बाहर कर्मचारी नीतेश पिता दयाराम चौहान निवासी जांसापुरा पर चाकू से दो लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वाइन शॉप के बाहर खड़े होकर एक युवक लघुशंका कर रहा था, जिस पर कर्मचारी नीतेश ने आपत्ति ली। इस पर दोनों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया था व यहां से निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हमलावर आयुष पिता संजय शर्मा निवासी आगर नाका व प्रथम यादव निवासी मंगलनगर को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a reply