चर्म व कुष्ठ रोग निदान शिविर में 47 लोगों का उपचार
उज्जैन | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतामण जवासिया में गुरुवार को चर्म रोग एवं कुष्ठ रोग निदान शिविर आयोजित किया गया। एमआर मंसूरी ने बताया जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एसके अखंड व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवीन सिंह पंवार के मार्गदर्शन व सरपंच लक्षिका डागर की उपस्थिति में आयोजित शिविर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. एसके अखंड, डॉ. नीरज नागर, डॉ. नुपूर चौहान व हेल्थ एजूकेटर नारायण अकेला ने शिविर में आए 47 रोगियों का परीक्षण व उपचार किया। अकेला ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकृति प्रबंधन के लिए जानकारी दी। डीएस परमार ने बताया कुष्ठ देवी-देवताओं का प्रकोप नहीं है, खानपान व छुआछूत से नहीं होता है। यह साधारण बीमारी है जो इलाज से पूर्णतः ठीक हो जाती है। इस अवसर पर बीपीएम बलराज उज्जैनी, एमपीएस मुरारीलाल पटेल, श्याम चौहान आदि उपस्थित थे।