top header advertisement
Home - उज्जैन << हीरा मिल की चाल वासियों की आवास समस्या के लिए सीएम को पत्र

हीरा मिल की चाल वासियों की आवास समस्या के लिए सीएम को पत्र


उज्जैन | हीरा मिल की चाल के निवासियों की आवास आदि की समस्याओं का स्थायी समाधान करने व आवास योजना का लाभ प्रदान िकए जाने के िलए महापौर मुकेश टटवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र िलखा है। महापौर ने पत्र में हीरा मिल की चाल को उल्लेखित करते बताया कि कई साल पहले यहां पर हीरा मिल था, जिसके श्रमिकों को यहां पर आवास के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था। पिछले कई वर्षों से यहां पर मिल श्रमिकों के परिवार निवास कर रहे हैं। यही नहीं कई परिवार पिछली दो-दो पीढ़ियों से निवासरत हैं लेकिन इस क्षेत्र के रहवासियों को पक्के मकान की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है।

Leave a reply