राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति इसी वित्तीय वर्ष में की जाए -कलेक्टर
उज्जैन राजस्व अधिकारी अपने-अपने राजस्व अनुभाग में शासन द्वारा दिए गए राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति इसी वित्तीय वर्ष में करना सुनिश्चित करें। अधिकारी भू-अभिलेख नियमावली का अध्ययन कर नियमानुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। अधिकारी बेसिक काम पर अत्यधिक फोकस करें। वे तकनीकी उपकरणों के भरोसे न रहकर मूल कार्यों का याद होना अति आवश्यक है। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने राजस्व विभाग के राजस्व अधिकारियों के विविध कार्यों की पाक्षिक बैठक लेकर ये निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉकवार पटवारियों की साप्ताहिक बैठक की तिथि एवं वार निर्धारित किए जाए। पटवारी प्रतिवेदन की अपेक्षा में राजस्व न्यायालय के केस लंबित न रहे। राजस्व कोर्ट का संचालन ठीक ढंग से संचालित कर आमजन में अच्छे वातावरण का निर्माण किया जाए। मंदिरों की जमीन की पूरी जानकारी दें : बैठक में शासकीय मंदिरों, देवस्थानों की भूमि संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिन मंदिरों की जमीन है और कितनी है, इसकी समुचित एकजाई जानकारी की सूची उन्हें प्रस्तुत की जाए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अनुभाग क्षेत्रों के प्राप्त प्रकरणों एवं निराकरण के प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में देवस्थानों, मंदिरों के न्यायालयीन प्रकरण लंबित न रहे।