top header advertisement
Home - उज्जैन << जोन 5 व 6 में लगाए शिविर, नागरिकों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

जोन 5 व 6 में लगाए शिविर, नागरिकों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी


उज्जैन | विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत नगर निगम द्वारा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराने व लाभार्थियों से संवाद करने के उद्देश्य से जोन कार्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जोन 5 व 6 में शिविर आयोजित िकए गए। शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराया गया व लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया। साथ ही िशविर में आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, जोनल अधिकारी िजतेंद्र श्रीवास्तव सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक मौजूद थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शुक्रवार को जोन क्रमांक 1 में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक व जोन क्रमांक 2 में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक िशविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a reply