top header advertisement
Home - उज्जैन << स्काई डाइविंग फेस्टिवल का दताना हवाई पट्टी पर पहला दिन रोमांच भरा

स्काई डाइविंग फेस्टिवल का दताना हवाई पट्टी पर पहला दिन रोमांच भरा


उज्जैन | प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा गुरुवार से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की। पहले दिन स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2024 रोमांच और मनोरंजन भरा रहा। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा।

दताना एयरस्ट्रिप पर महापौर मुकेश टटवाल के आतिथ्य और सभापति कलावती यादव की उपस्थिति में स्काई डाइविंग फेस्टिवल-2024 का शुभारंभ किया गया। स्काई डाइविंग फेस्टिवल 17 फरवरी तक चलेगा। इस वर्ष कोईमब्टोर, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोटा, विदिशा, नरसिंहगढ़, रतलाम, इंदौर, भोपाल, गुना आदि से 100 स्काई डाइवर्स द्वारा उज्जैन व खजुराहो में स्काई डाइविंग का अनुभव करेंगे।

Leave a reply