top header advertisement
Home - उज्जैन << एनक्यूएस टीम का निरीक्षण स्थगित, अब 15-16 को होगा

एनक्यूएस टीम का निरीक्षण स्थगित, अब 15-16 को होगा


जिला अस्पताल और चरक भवन में होना वाला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएस) टीम का निरीक्षण 15 और 16 फरवरी तक स्थगित हो गया है। प्रदेश स्तरीय निरीक्षण टीम 8 और 9 फरवरी को उज्जैन पहुंचने वाली थी, लेकिन असेसमेंट करने आने वाले एसेसर्स के शेड्यूल में बदलाव के चलते निरीक्षण को आगे बढ़ा दिया गया।

करीब 10 दिनों से अस्पताल प्रशासन टीम के आने के चलते तैयारियों में लगा हुआ है। ओपीडी, इमरजेंसी रूम, आईसीयू, ओटी सहित विभागों में मौजूद कमियों को सुधारा जा रहा है। साथ ही स्टाफ को इंटरव्यू के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन जैसे कामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले असेसमेंट के दौरान ओटी और इमरजेंसी सेवाओं में नंबर कम आए थे, जिस पर विशेष ध्यान रखते हुए दोनों विभागों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है व दैनिक दिनचर्या से जुड़े काम के साथ पेंडिंग पड़े कामों को पूरा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान टीम दो दिन के लिए उज्जैन रहेगी और अलग-अलग पाइंट पर अस्पताल की सुविधाओं का सर्वे कर शासन स्तर पर रिपोर्ट सबमिट करेगी, जिसके हिसाब से ही अस्पताल को रैंकिंग मिल पाएगी।

Leave a reply