top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन अलग-अलग सत्र की बैठक में मार्गदर्शन देने के बाद संघ प्रमुख भागवत मुरैना रवाना

तीन अलग-अलग सत्र की बैठक में मार्गदर्शन देने के बाद संघ प्रमुख भागवत मुरैना रवाना


उज्जैन | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने यहां आए थे। उन्होंने दो दिन चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में संघ की केंद्रीय टोली की बैठक ली।

बुधवार और गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय टोली में शामिल 12 सदस्यों की बैठक ली। उनके साथ संघ के दत्तात्रेय होसबाले, रामकृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, चक्रधर, अरुणकुमार, जयभानसिंह पवैया और श्रीमकंदा जैसे संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। संघ की केंद्रीय टोली की बैठक प्रत्येक 6 माह में आयोजित की जाती है। इसमें आने वाले समय के लिए संघ का एजेंडा तैयार किया जाता है। गुरुवार को तीन अलग-अलग सत्र की बैठक में मार्गदर्शन के बाद भागवत मुरैना के लिए प्रस्थान कर गए। वे 9 से 11 फरवरी तक मुरैना के प्रवास पर रहेंगे।

Leave a reply