45 हजार व मोबाइल छीन 140 की स्पीड में कार से भागे बदमाश
इंदौर रोड फोरलेन पर निनौरा के समीप पेट्रोल पंप मालिक से रात 2.45 बजे बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। गाड़ी को ओवरटेक कर उसके सामने अपनी कार अड़ा दी फिर चाकू-पाइप दिखाकर 45 हजार व मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद 140 की स्पीड में कार दौड़ा कर बदमाश टोल का बैरियर तोड़कर भागे।
पंप मालिक ने भी उनके पीछे अपनी गाड़ी दौड़ाई व इस दौरान भांजे के पास रखे अन्य मोबाइल से नानाखेड़ा पुलिस को फोन कर कहा कि मेरे साथ लूट हो गई व बदमाशों का पीछा कर लोकेशन बता रहा हूं, आप जल्दी से घेराबंदी करो। फरियादी के इसी साहस व समझदारी की बदौलत 20 मिनट में घेराबंदी के दौरान बदमाशों का एक साथी पकड़ाया, शेष गाड़ी छोड़ भाग निकले। कैसे वारदात हुई व आरोपी किस तरह घेराबंदी में फंसे जानिए पूरी घटना फरियादी पेट्रोल पंप मालिक देवेश शर्मा की ही जुबानी। महेश भिलाला को मौके से तो रात को दूसरे बदमाश चेतन पिता बाबूलाल को हिरासत में ले लिया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया चेतन के शाजापुर में 30 से ज्यादा अपराध है। इंदौर-उज्जैन सीमा पर पंथपिपलई के समीप पेट्रोल पंप है। रात को पंप से सिल्लक लेकर भांजे अभिषेक के साथ घर आ रहा था, तभी देखा कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो मेरी गाड़ी से बार-बार सटकर चल रही थी। लगा कि कुछ गड़बड़ है। भांजे से कहा- शीशा मत खोलना, मैंने स्पीड बढ़ाई तो पीछे आ रही कार और तेज हुई व ओवरटेक करते हुए मेरी कार के सामने गाड़ी अड़ा दी। मैंने अंदर से ही कहा- क्या चाहिए, वे बोले पैसा। गाड़ी में से चार युवक उतरे। एक के हाथ में बड़ा चाकू व शेष के हाथ में लोहे की राड़, पाइप देख, मैंने समझ लिया कि उलझना बेकार है। 45 हजार रुपए सिल्लक छीनी व बोले- मोबाइल भी दे। मैंने अपना मोबाइल नीचे पटक जल्दी से भांजे का फोन दे दिया।