जलसेना से सेवानिवृत्ति पर अटल का स्वागत
उज्जैन | जल सेना में पीडी ऑफिसर-कम्युनिकेशन पद से सेवानिवृत्ति पर पंवासा निवासी सुरेंद्रसिंह अटल का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर एडवोकेट, शहर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, युवा विंग के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस, मलखानसिंह दीखित, अनिलसिंह राजपूत, अजीतसिंह, भगवानसिंह राठौड़ आदि ने सम्मान किया।