संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता : छह जिलों के होमगार्ड जवानों के बीच हुए रस्साकसी व वॉलीबाल के मुकाबले
उज्जैन | होमगार्ड लाइन उज्जैन में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 से 8 फरवरी तक किया गया। स्पर्धा अंतर्गत 8 फरवरी को रस्साकसी व वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय थल सेना के कर्नल जीपी चौधरी के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट देवास मधु राजेश तिवारी व डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शाजापुर विक्रम मालवीय उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, शाजापुर सहित उज्जैन के प्रतिभागियों के बीच मुकाबले हुए। दोनों प्रतियोगिताओं में उज्जैन जिले की टीम विजय रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इसी प्रकार 6 फरवरी को होमगार्ड लाइन में संभाग स्तरीय कबड्डी खेल स्पर्धा करवाई गई। इसमें संभाग के सात जिलों के होमगार्ड जवान ने भाग लिया। कबड्डी के फाइनल मैच में शाजापुर टीम नीमच को पराजित कर विजेता बनी। जिला सेनानी जाट ने बताया विजेता टीमों को आगामी दिनों में प्रदेश स्तर पर भोपाल में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।