टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर भाई आए, सम्मान किया
उज्जैन | तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तनुज महाशब्दे (अय्यर भाई) गुरुवार को शहर आए। अय्यर भाई महाकालेश्वर सिंधी कॉलोनी स्थित महाराष्ट्रीयन सारस्वत समाज मंडल के भवन में बड़े भाई प्रवीण महाशब्दे की प्रथम पुण्यतिथि में शामिल होने आए थे। पुण्यतिथि पर बरसी कार्य गोपाल संत गुरुजी और उनके पिता सुरेश संत गुरुजी ने करवाया। उल्लास मांजरेकर, मिलिंद पन्हालकर, प्रकाश रांगणेकर मौजूद रहे। प्रसादी व्यवस्था मुकुंदा मोढ़े व उनकी टीम ने संभाली। धर्मशाला की व्यवस्था अतुल संत ने देखी। इस अवसर पर अय्यर ने कहा ऐसे ही सतत यहां महाराष्ट्रीय समाज में संत गुरुजी द्वारा कार्य चलता रहे और आगे भविष्य में यह कार्य बंद न हो। यहां आने वाले लोगों को ऐसी ही सुविधा मिलती रहे। गोपाल संत गुरुजी और सुरेश संत गुरुजी महाराष्ट्रीय सारस्वत समाज में दो वर्षों से सेवा कर रहे हैं। समाज ने उनका सम्मान किया।