top header advertisement
Home - उज्जैन << छह साल बाद शहर आए दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु, दीदार के लिए उमड़े समाज के लोग, 3 दिन रहेंगे

छह साल बाद शहर आए दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु, दीदार के लिए उमड़े समाज के लोग, 3 दिन रहेंगे


दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) गुरुवार शाम 5 बजे शहर आए। उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर भाई मोअय्यदी ने बताया कि वे यहां 40वें धर्मगुरु सैयदना हैबतुल्लाह मोअय्यद फिद्दीन (रज) के 251वें उर्स के मौके पर यहां आए हैं। धर्मगुरु तीन दिन तक शहर में रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

10 हजार से ज्यादा लोगों को था इंतजार

उज्जैन में दाऊदी बोहरा समुदाय एक सक्रिय समुदाय है, जो अपनी परंपराओं के प्रति सच्चे रहते हुए आधुनिकता को अपनाने के लिए समर्पित हैं। 10 हजार से अधिक लोगों को धर्मगुरु का इंतजार था। समुदाय के सदस्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कामरी मार्ग, नयापुरा, तैयबपुरा, नमकमंडी और नागरची बाखल में रहते हैं। शहर का समुदाय अपनी मजबूत उद्यमशीलता की भावना और हार्डवेयर, निर्माण सामग्री, फोम, आईटी और संबद्ध सेवाओं में सफल व्यवसायों के लिए जाना जाता है। छह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शहर को सैयदना साहब की मेजबानी का मौका मिला है। अपने प्रवास के दौरान सैयदना दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल पूछेंगे। उनके इंदौर रोड स्थित मुफद्दल पार्क में अत्याधुनिक तैयबी स्कूल का औपचारिक उद्घाटन करने की भी उम्मीद है। शहर में दाऊदी बोहरा स्वयंसेवक भी सक्रिय रूप से प्रोजेक्ट राइज के बैनर तले विभिन्न परोपकारी गतिविधियां करते हैं। इनमें पौधारोपण अभियान, सर्दियों के मौसम के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरण और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ सफाई कार्यक्रम चलाना शामिल है।

Leave a reply