आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर लक्ष्मीनगर जैन मंदिर में निर्वाण लाडू चढ़ाया
उज्जैन | जैन शासन के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के माघ कृष्ण चतुर्दशी पर मोक्ष कल्याणक के अवसर पर श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा नैमित्तिक पूजन के बाद विधिवत श्रीजी को भक्ति के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया। संतोष जैन के निर्देशन में विधिवत नीलम भरत पांड्या अध्यक्ष आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर पुण्यार्जक पोती सुधी पांड्या और साधर्मियों के सान्निध्य में गुरुवार को सुबह निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस अवसर पर तेजकुमार स्नेहलता विनायका, प्रदीप सुषमा बदनौरे, अशोक मंगला, दिलीप कल्पना सोगानी, पूनमचंद लुहाड़िया, कमल सेठी, शैलेंद्र जैन, अभय शाह, शैलेश भूता, रेणु कोठारी, इंद्रा सेठी, श्रुति बड़जात्या, सुनीता गंगवाल आदि मौजूद थे।