top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह उठने पर महसूस होने वाली थकान वायरल फीवर का मुख्य लक्षण

सुबह उठने पर महसूस होने वाली थकान वायरल फीवर का मुख्य लक्षण


मौसम में चल रहे बदलाव के चलते सर्दी-खांसी के मरीजों के साथ एक बार फिर बुखार के मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं। जिला अस्‍पताल की जनरल मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या इस सप्ताह बढ़ी है। प्रतिदिन आने वाले मरीजों में 60 से 70 मरीज के हिसाब से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। जहां पहले 400 के करीब मरीज पहुंच रहे थे, वहीं अब यह संख्या 500 से ज्यादा हो रही है। ऐसे मौसम में वायरल फीवर भी बढ़ता है, जिस पर सावधानी न रखने या सेल्फ मेडिकेशन करने से फीवर कई दिनों तक रह जाता है।

तीन दिन विशेष रूप से रखे सावधानी, बच्चों से बनाए दूरी

डॉ. निगम ने बताया कि वायरल फीवर होने पर 90 प्रतिशत मरीज सेल्फ मेडिकेशन या मेडिकल से एंटीबायोटिक दवाइयां ले ले रहे हैं, और कभी-कभी कुछ डॉक्टर्स भी इन दवाइयों को लिख देते हैं, जबकि वायरल फीवर में एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। तीन दिन दवाइयां न लेते हुए सावधानियां रखें जैसे बाकी घर वालों व विशेष रूप से बच्चों से दूरी रखें, आराम करें और साधारण भोजन करें। बाकी कुछ भी परेशानी लगने पर डॉक्टर्स को दिखाएं खुद से अपना उपचार न करें। जनरल मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अजय निगम ने वायरल फीवर की जानकारी देते हुए बताया कि वायरल फीवर होने पर हल्का बुखार और थकान महसूस होती है। अगर आपको एक दिन की सर्दी, खांसी के बाद दूसरे-तीसरे दिन से हल्का बुखार और बहुत थकान महसूस हो रही है, इसका मतलब आपको वायरल फीवर हो सकता है। वायरल फीवर में आंख और नाक से पानी बहने के साथ ही सुबह उठने पर बहुत ही थकान महसूस होती है। यही इस फीवर की पहचान है। सामान्य तौर पर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता के अनुसार 3 से 4 दिन में बुखार बिना किसी उपचार के बस सावधानी रखने से चला जाता है। हां, अगर 3 दिन से ज्यादा बुखार रहता है या इस बीच और कोई परेशानी महसूस होती है तो अवश्य रूप से डॉक्टर को दिखाकर टेस्ट करवा लेना चाहिए।

Leave a reply