विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिले की नगरीय निकायों में 12 से 18 फरवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे
उज्जैन 08 फरवरी। शासन के निर्देश अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिले की
नगरीय निकायों में 12 फरवरी से 18 फरवरी तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों की व्यापक
सफलता के लिये जिला स्तर, राज्य स्तर एवं भारत सरकार द्वारा की गई वीसी से सबको समय-समय पर
प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिससे आयोजित होने वाले शिविर का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।
इसके अलावा सरकार के द्वारा उक्त निर्देशों के अतिरिक्त निम्न बिन्दुओं पर भी विशेष ध्यान देने की
जरूरत है।