संभागायुक्त की उपस्थिति में कलेक्टर ने संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत मुद्रित मतदाता सूची राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रदाय की 8 फरवरी की स्थिति में जिले में अब 15 लाख 49 हजार 389 मतदाता
उज्जैन 08 फरवरी। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल की उपस्थिति में गुरूवार 8 फरवरी को दोपहर में
प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण उपरांत मुद्रित मतदाता सूची राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
ने प्रदाय की। जिले में संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत आज 8 फरवरी को नामावली का प्रकाशन किया गया।
संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत 8 फरवरी की स्थिति में जिले में कुल 15 लाख 49 हजार 389 मतदाता हैं।
981 जेण्डर रेशो और 1540 सर्विस वोटर हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने बैठक में जानकारी देते हुए
बताया कि जिले में 1824 मतदान केन्द्र हैं और 6 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में 15 लाख 35
हजार 71 मतदाता थे। अब 8 फरवरी की स्थिति में 15 लाख 49 हजार 389 मतदाता हैं। बैठक में बताया
गया कि जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु के 33 हजार 389, 20 से 29 वर्ष की आयु के तीन लाख 52
हजार 531, 30 से 39 वर्ष की आयु के तीन लाख 79 हजार 118, 40 से 49 वर्ष की आयु के तीन लाख
17 हजार 206, 50 से 59 वर्ष आयु के दो लाख 29 हजार 410, 60 से 69 वर्ष की आयु के एक लाख
44 हजार 151, 70 से 79 वर्ष की आयु के 67 हजार 895, 80 से 89 वर्ष की आयु के 21 हजार 367,
90 से 99 वर्ष की आयु के 3960, 100 से 109 वर्ष की आयु के 350, 110 से 119 वर्ष की आयु के
मतदाता जिले में 12 हैं। उल्लेखनीय है कि 110 से 119 वर्ष की आयु के मतदाता जिले में सर्वाधिक
तराना तहसील में 6 हैं, 3 मतदाता महिदपुर, 2 मतदाता घट्टिया और एक मतदाता नागदा-खाचरौद
तहसील में है।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 163 भवन के नाम एवं भवन परिवर्तन
की संख्या है। नागदा-खाचरौद में 23 मतदान केन्द्र, महिदपुर में 23, तराना में 11, घट्टिया में 41,
उज्जैन उत्तर में 16, उज्जैन दक्षिण में 41 और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केन्द्रों के भवन के
नाम एवं भवन परिवर्तन के प्रस्ताव की स्वीकृति आयोग द्वारा दी गई है।
बैठक में बताया गया कि आयोग के कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम
प्रकाशन गुरूवार 8 फरवरी को किया गया और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला स्तर से मतदाता
सूची नि:शुल्क उपलब्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों उपलब्ध कराई गई। मतदाता
सूचियों के साथ ही सर्विस वोटर्स की मतदाता सूची का प्रकाशन भी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर किया
गया। सर्विस वोटर की सूची विधानसभा स्तर पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर राजनैतिक दल के पदाधिकारी के रूप में भाजपा से श्री अनिल शर्मा एवं श्री संजय
गोयल, कांग्रेस से श्री हेमन्त जौहरी, बीएसपी से श्री कैलाश राठौर और आम आदमी पार्टी से श्री महेश
मनचंदिया उपस्थित थे।